PM मोदी की छुटकी गाय।
PM मोदी की
छुटकी गाय
।
आपने प्रधानमंत्री आवास से आई
छोटी गाय
की वो चर्चित तस्वीर देखी होगी।
इस तस्वीर में मोदी जी इस
छोटी बछिया
को दुलार करते हुए दिख रहे हैं।
उन्होंने इस बछिया का नाम रखा है
दीपज्योति
।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह
छोटी सी गाय
इतनी खास क्यों है?
यह है देसी नस्ल की
पुंगनूर गाय
, जिसकी ब्रीड आंध्र प्रदेश में विकसित की गई है।
पुंगनूर गाय
की आम तौर पर ऊंचाई 3 से 5 फीट के बीच होती है।
इस गाय की कीमत
1 लाख से 10
लाख रुपये तक होती है।
ऐसी और अधिक रोचक जानकारियों के लिए बलवान कृषि के ब्लॉग पर आते रहिये।