Arrow

गमले में भी आसानी से कर सकते हैं काजू की खेती।

White Scribbled Underline

काजू के गुणों के कारण इसकी बाजार में खूब डिमांड रहती है।

Arrow

मार्केट में काजू 1200 से 1500 प्रति किलो के भाव से बिकता है।

आप इसकी खेती घर में भी कर सकते हैं।

काजू का पौधा लगाने के लिए कम से कम 2 फीट गहरा गमला होना चाहिए।

काजू की खेती के लिए लाल मिट्टी और तापमान 20 डिग्री होना चाहिए।

काजू की हाइब्रिड वैरायटी ही चुने और गमले में लगाने से पहले भिगो दें।

भिगोये हुए बीजों को गमलों की मिट्टी में दबा दें और जैविक खाद का उपयोग करें।

पौधे को नियमित रूप से पानी और खाद देने से कुछ ही दिनों में पौधा तैयार हो जाता है।