सेहत ही नहीं, त्वचा में भी निखार पाएं ड्रैगन फ्रूट से।
ड्रैगन फ्रूट में कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं।
ड्रैगन फ्रूट इम्युनिटी बूस्ट करता है और कब्ज़ से भी राहत दिलवाता है।
ये फ्रूट सेहत ही नहीं त्वचा को भी निखारता है।
ड्रैगन फ्रूट में मौजूद विटामिन सी चेहरे के काले धब्बों को हटाने में मदद करता है
इसके एंटीऑक्सीडेंट गुणों से त्वचा की कसावट बनी रहती है और स्किन युवाओं जैसी दिखती है।
यह फ्रूट सनबर्न, शुष्क त्वचा और मुहांसों के इलाज़ में भी मदद करता है।
ऐसी और अधिक रोचक जानकारियों के लिए Balwaan Krishi के ब्लॉग पर आते रहिये।