औषधीय गुणों से भरपूर अपराजिता का फूल।
औषधीय गुणों से भरपूर
अपराजिता
का फूल।
अपराजिता का फूल दिखने में भी सुन्दर होता है और इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं।
अपराजिता का फूल वजन कम करने में भी मददगार साबित होता हैं।
इस फूल से बनी चाय से बॉडी में मेटाबॉलिज्म तेज होता है। जिससे बॉडी में फैट नहीं बनता।
अपराजिता के फूल को चबाने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है।
यह फूल हार्ट डिजीज और कैंसर के खतरे को भी काम करता है।
मान्यता है कि इस फूल को शिवलिंग पर चढ़ाने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।
अपराजिता को ही शंखपुष्पी कहते हैं जो की याददाश्त बढ़ाने की दवाई होती है।
ऐसी और अधिक रोचक जानकारियों के लिए
Balwaan Krishi
के ब्लॉग पर आते रहिये।