एक ही खेत में उगाएं गाय-भैंसों के लिए
हरा चारा
Scribbled Underline
खेती के अलावा पशुपालन भी कमाई का एक बेहतर जरिया है।
लेकिन पशुपालकों के लिए चुनौती है सालभर चारे का प्रबंध करना।
लेकिन किसान एक ही खेत में ज्वार, मक्का, बाजरा, लोबिया और ग्वार की खेती करके हरे चारे की कमी को पूरा कर सकते हैं।
इस तरह चारा बौने से पशुओं के लिए अधिक पौष्टिक और अच्छा हरा चारा मिल सकता है।
हरे चारे में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पशुओं के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं।
हरे चारे के सेवन से पशुओं की दूध देने की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है।
ऐसी और अधिक रोचक जानकारियों के लिए Balwaan Krishi के ब्लॉग पर आते रहिये।