इसे आप आसानी से छोटी जगह में गमलें में भी उगा सकते है। आइये जानते है कैसे ?
गहरे और चौड़े गमले का चुनाव करें, साथ ही जल निकासी का भी ध्यान रखें।
ब्रोकली के बीजों को गमले में हल्के से दबाकर 1-2 इंच की गहराई में बोएं।
ब्रोकली को रोज़ 4-6 घंटे धूप में रखें, ताकि वह अच्छी तरह से बढ़े।
ब्रोकली ठंडी जलवायु में उगती है, इसलिए ठंडी और उपजाऊ मिट्टी का चुनाव करें।
इन्हीं सरल तरीकों से गमले में ताजगी से भरपूर ब्रोकली उगाएं।