इस तरह तैयार करें टेरेस गार्डन के लिए मिट्टी 

टेरेस गार्डन में सेहतमंद पौधें उगाने के लिए जरूरी है परफेक्ट मिट्टी तैयार करना।

चलिए जानते है ऐसी मिट्टी किस तरह तैयार की जा सकती है। 

मिट्टी में अच्छी जल निकासी और पोषक तत्व बनाए रखने के लिए सही मिश्रण बनाएं।

किचन वेस्ट से बनी कम्पोस्ट का उपयोग मिट्टी को पोषक और उपजाऊ बनाता है।

रेतीली मिट्टी, गोबर खाद और नारियल रेशे का संतुलित मिश्रण करें।

मिट्टी को हल्का और वायु संचार योग्य बनाने के लिए वर्मी-कम्पोस्ट का प्रयोग करें।

मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए मल्चिंग तकनीक का इस्तेमाल करें।

परफेक्ट मिट्टी के साथ टेरेस गार्डन में उगाएं स्वस्थ, हरे-भरे और खुशहाल पौधे!

ऐसी और अधिक रोचक जानकारियों के लिए बलवान कृषि  के ब्लॉग पर आते रहिये ।