5 ज़बरदस्त सरकारी योजना जो किसानो को दे रही है फ्री मशीने

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
great-government-scheme

लोगो की बुनियादी ज़रूरत को पूरा करना हो या देश की अर्थव्यवस्था को सफलता की उंचाईयों तक ले जाना हो, टेक्सटाइल उद्योगों, फार्मा कंपनी और फैक्ट्रीज को कच्चा माल उपलब्ध कराना हो या फिर देश के बाहर अपने माल को बेचकर देश की आमदनी में बड़ा भागीदार बनना हो

देश की G.D.P  में उछाल लाना हो या देश के नागरीको को आत्मानिर्भर बनाना हो कृषि हमारे देश को शक्तिशाली बनाने में किस कदर दम  रखती है यह हम सब जानते है

अगर हमें हमारे देश को शक्तिशाली बनाये रखना है तो ज़रूरी है की हमारे देश की कृषि भी आत्मनिर्भर हो, हमारा किसान खुश हो, सशक्त हो  मंगाई, और  सूखा जैसे मुश्किल समय में डटा रहे और देश की जरूरत को पूरा करना अपना कर्तव्य समझे इसके लिए हमारी सरकार का साथ बेहद ज़रूरी है और इस ज़रूरत को समझते हुए,

सरकार कई तरह से हमारे देश के किसानो के लिए कई सरकारी योजनाएँ बनाती है और उन्हें  किसानो को बलवान बनाने के लिए लागू करती है  जिससे किसान बिना किसी परेशानी के, देश की तरक्की में अपना बहुमूल्य योगदान दे सके

आज हम ऐसी 5 सबसे ज़रूरी सरकारी योजनाएँ को अच्छे से जानेंगे जो आपके जीवन को बेहद आसान और खुशहाल बना देगी !!!

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना यह सरकारी योजना भारत सरकार की एक बेहद महत्वपूर्ण योजना है जिसमे सरकार का लक्ष्य, हमारे किसानो को लेटेस्ट मशीनों और टेक्नोलॉजी प्रदान करके उनकी सिंचाई के तरीके को और सुविधाजनक और उन्नत बनाना है जिससे मिलने वाला उत्पादन देश और किसान दोनों को बड़ा फायदा पहुचायेगा

इस सरकारी योजना में किसानो को  मिलने वाले फायदे कई है जिनमे:

  1. किसानो को लेटेस्ट मशीने निशुल्क और सस्ते दामों में उपलब्ध कराई जाएगी जिससे किसान पर बोझ न पड़े
  2. इस सरकारी योजना में किसानो को नयी सिंचाई तकनीकों जैसे ट्रिकल सिंचाई, ड्रिप सिंचाई आदि का उपयोग के लिए जागरूक किया जाएगा जिससे कम समय में अच्छे परिणाम मिल सके
  3. इसी के साथ और कई ज़रूरी उपकरण किसानो को दिए जायेंगे जिससे वह अपनी फसल की बेहतर देखभाल कर सके

इस सरकारी योजना का लाभ हम कैसे उठा सकते है?

इस सरकारी योजना से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट: https://pmksy.gov.in/  पर जा सकते है जहा आप अपनी ज़मीन, मशीन की मांग के हिसाब से फॉर्म भर सकते है और अपने दस्तावेज़ों को वेरीफाई कराके इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकते है

परंपरागत कृषि विकास योजना

सरकारी योजनाएँ में से एक परंपरागत कृषि विकास योजना भी भारत सरकार की एक महवपूर्ण योजना है जिसमे कृषि के पुराने तरीको के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपना कर उत्पादन को बढ़ाना शामिल  है

इस योजना में सरकार चाहती है की हमारे किसान कृषि के पुराने तरीको को और बेहतर तरीके से उपयोग करे और साथ में लेटेस्ट मशीनों और टेक्नोलॉजी को अपना कर उत्पादन को कई गुना बढ़ा सके इसके लिए सरकार कृषि के पुराने तरीको को और बेहतर करने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम चला रही है और  इसी के साथ किसानो को लेटेस्ट मशीने निशुल्क और सस्ते दामों पर उपलब्ध करा रही है

इस सरकारी योजना में मिलने वाले फायदे कई है जिनमे:

  1. किसानो को कृषि के पुराने तरीको को सुधारने के लिए, एक्सपर्ट और विशेषज्ञों से ट्रेनिंग दिलाई जाएगी, जिससे उत्पादन में सुधार हो सके
  2. इस सरकारी योजना के तहत किसानो को नयी मशीने चलाना सिखाया जायेगा और नयी तरीको के लिए जागरूक किया जाएगा
  3. इस योजना में किसानो को आर्थिक सहायता या फिर निशुल्क मशीने दी जाएँगी

इस सरकारी योजना का लाभ हम कैसे उठा सकते है?

इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट: https://pmksy.gov.in/  पर जा सकते है जहा आप अपनी ज़मीन, मशीन की मांग के हिसाब से फॉर्म भर सकते है और अपने दस्तावेज़ों को वेरीफाई कराके इस योजना का लाभ उठा सकते है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal bima yojana)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाली बड़ी महत्वपूर्ण बीमा योजना है, इस योजना के तहत  सूखा, बाढ़ , बर्फ़बारी  जैसी प्राकर्तिक आपदाओं से होने वाले फसल नुक्सान से किसानो को सुरक्षा प्रदान करना है

मतलब अब  प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुक्सान का मुआवज़ा सरकार देगी। यह योजना 2016 में शुरू की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य किसानो को राहत पहुंचाना है, अगर किसान ही हार जाएगा तो कोई देश कैसे आपदाओं का सामना कर सकता है

इस सरकारी योजना से मिलने वाले फायदे कई है जिनमे:

  1. इस योजना में सभी किसानो को आर्थिक राहत दी जाती है चाहे किसान खेती करते हो या ना करते हो
  2. मिलने वाला मुआवज़ा काफी अच्छा होता है जिसे किसान पुरे जोश से फिर से शुरुआत कर सकता है
  3. इस योजना से जुड़ने के लिए आप अपने नजदीकी कृषि विभाग या किसान ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरकर इस सरकारी योजना का फायदा उठा सकते है

ग्रामीण भंडारण योजना (Gramin Bhandaran Yojana)

ग्रामीण भंडारण योजना भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाली इस सरकारी योजना में किसानो को फसल जैसे की अनाज को लम्बे समय तक सुरक्षित भंडार करके रखने के लिये भण्डार गृह दिए जायेंगे या फिर खुद भण्डार गृह का निर्माण कराना चाहते है तो आकर्षक सब्सिडी दी जायेगी जिससे  किसान अपनी फसल को सही समय पर उचित कीमत पर बेच सकते है

इसी के साथ सरकार कई कृषि मशीनों पर आकर्षक सब्सिडी भी उपलब्ध कराती है अगर आप इन सब्सिडी पर मशीने चाहते हो तो आप बलवान कृषि की वेबसाइट पर जाकर कृषि मशीने आसानी से ले सकते है और अपने उत्पादन को नयी उंचाईयों  तक ले जा सकते है

इस सरकारी योजना में मिलने वाले फायदे कई है जिनमे:

  1. इस योजना से जुड़ने पर आप चाहे तो भण्डार गृह में अपनी फसल को रख सकते है या चाहे तो भण्डार गृह का निर्माण करा सकते है इसके लिए आप सब्सिडी ले सकते है जिससे किसान उचित समय पर अच्छी कीमत मिलने पर फसल बेच सकते है ऐसा करने पर मुनाफा दुगुना होगा और फसल नुक्सान ख़त्म हो जाएगा

भण्डार गृह के निर्माण के लिए आप अपने नज़दीकी आधिकारित बैंक से संपर्क करके ऋण हासिल कर सकते है

प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना (Pradhan Mantri Yashasvi Yojana)

प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना (Pradhan Mantri Yashasvi Yojana) इस सरकारी योजना का मुख्य उद्देशय, देश के युवा किसान से लेकर वृद्ध किसानो को आर्थिक सहायता देकर उनके जीवन स्तर को सुधारना है जिसमे हर महीने सिर्फ 55 रूपए जितनी छोटी सी रकम जमा करके आपको हर महीने 3000 रूपए मिल सकते है

इस सरकारी योजना के तहत 60 साल की आयु के बाद तो 3000 रूपए तो मिलेंगे ही और इसके साथ 55 रूपए हर महीने जमा करने पर 2000 हज़ार की तीन किश्त भी आने लगेगी इस तरह सालाना मिलने वाला  फायदा कुल 42000 रूपए  हो जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आवेदन करने के लिए आप कॉमन सर्विस सेंटर, ई-मित्र केंद्र या फिर सीधा ऑफिशियल साइट https://maandhan.in/auth/login पर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म के साथ किसान को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक,चेक या बैंक स्टेटमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी लगानी होगी. और अधिक जानकारी के लिए आप https://maandhan.in पर जा सकते है

इस ब्लॉग में हमने 5 सबसे महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएंं को अच्छे से जाना और देखा की कैसे यह सरकारी योजनाए किसानो को आत्मनिर्भर बनाकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाती है इसका पूरा फायदा  उठाने के लिए बस आपको जागरूक होना पडेगा, सरकारी योजनाओ के बारे में और उनके द्वारा चलाये जाने वाले कार्येक्रमों से

इस तरह की जानकारी अगर आपको पसंद है तो आप हमारे लेटेस्ट ब्लॉग जो कोको पीट के बारे में सारी जानकारी आपको देगा और साथ ही यह भी बताएगा की कैसे आप कम खर्च में ज़्यादा उत्पादन आसानी पा सकते है

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top